ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Punjab Cabinet ने 4750 दलित परिवारों का 67 करोड़ रुपए का ऋण माफ किया

चंडीगढ़, 3 जून (ट्रिन्यू) Punjab Cabinet ने 4750 दलित परिवारों के लिए लगभग 67 करोड़ रुपये के ऋण माफ करने का अहम फैसला लिया है। ये परिवार पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास एवं वित्त निगम से लिए गए कर्ज़ को...
Advertisement

चंडीगढ़, 3 जून (ट्रिन्यू)

Punjab Cabinet ने 4750 दलित परिवारों के लिए लगभग 67 करोड़ रुपये के ऋण माफ करने का अहम फैसला लिया है। ये परिवार पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास एवं वित्त निगम से लिए गए कर्ज़ को चुका पाने में असमर्थ थे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कैबिनेट बैठक के बाद बताया कि यह निर्णय लंबे समय से समस्याओं से जूझ रहे दलित परिवारों के लिए बड़ी राहत है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें इन परिवारों की वास्तविक समस्याओं को नजरअंदाज करती रहीं, लेकिन अब उनकी चिंता को सरकार ने गंभीरता से लिया है।

Advertisement

यह ऋण माफी मार्च 2025 में वित्त मंत्री हरपाल चीमा द्वारा बजट पेश करते हुए घोषित की गई थी, जिसे आज कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास निगम में कर्ज़ की वसूली दर 84 प्रतिशत से अधिक है, जो इस योजना की सफलता का प्रमाण है।

Advertisement
Tags :
Cabinet approvalChief Minister Bhagwant MannDalit familieseconomic empowermentfinancial reliefHarpal Cheemaloan repaymentloan waiverPunjab Scheduled Castes Land Development and Finance Corporationआर्थिक राहतआर्थिक सशक्तिकरणऋण माफीकर्ज वसूलीकैबिनेट मंजूरीएPunjabदलित परिवारपंजाबपंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास निगममुख्यमंत्री भगवंत मानहरपाल चीमा