Punjab Cabinet : विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र 24-25 फरवरी को होगा, बैठक में लिए गए ये अहम फैसले
मासिक पेंशन 8,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये करने को मंजूरी
Advertisement
चंडीगढ़, 13 फरवरी (भाषा)
Punjab Cabinet : पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र 24 और 25 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने वीरवार को यह जानकारी दी। बजट सत्र मार्च में आयोजित किया जाएगा।
Advertisement
मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के बाद चीमा ने बताया कि पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र 24 और 25 फरवरी को ‘‘कुछ लंबित विधेयकों और विधायी कार्यों के लिए'' आयोजित किया जाएगा।
कैबिनेट की बैठक में, तेजाब हमले के पीड़ितों को मासिक पेंशन 8,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये करने को मंजूरी दी गई है। ट्रांसजेंडर भी इसके दायरे में आएंगे। मंत्रिमंडल ने गांवों में तैनात चौकीदार का मासिक भत्ता 1,250 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये करने को भी मंजूरी दी है।
Advertisement