मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab Cabinet Meeting : गैर-पंजीकृत सौदों पर कसा शिकंजा; बेनामी लेन-देन, फर्जी कब्जों और नियमविहीन व्यवस्थाओं पर लगेगी रोक

पंजाब मंत्रिमंडल ने सहकारी समितियां अधिनियम में किया सख्त संशोधन
Advertisement

Punjab Cabinet Meeting : शहरी हाउसिंग सोसायटियों में बिना पंजीकरण के चल रहे करोड़ों के सौदों पर अब सरकार की सीधी नजर होगी। गैर-कानूनी संपत्ति सौदों और बेनामी लेन-देन पर नकेल कसने के लिए पंजाब सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को यहां हुई मंत्रिमंडल बैठक में पंजाब सहकारी समितियां अधिनियम, 1961 में अहम संशोधन को मंजूरी दी गई।

अब सहकारी समितियों को मिलने वाली स्टांप शुल्क और पंजीकरण शुल्क में छूट पर सख्त नियम लागू होंगे, जिससे बिना पंजीकरण के हो रहे सौदे और विवादित कब्जे खत्म होंगे। सरकार के मुताबिक, पहले यह छूट सहकारी संस्थाओं के विकास को सुगम बनाने के लिए दी गई थी, लेकिन इसका इस्तेमाल नियमों की आड़ में संपत्ति के गैर-कानूनी लेन-देन के लिए होने लगा।

Advertisement

कई जगह बिना पंजीकरण शुल्क चुकाए ही सौदे पूरे कर लिए जाते थे, जिससे बेनामी संपत्ति और विवादित कब्जे बढ़े। संशोधन के तहत अब अधिनियम की धारा 37 में उप-धारा (2) और (3) जोड़ी गई हैं। राज्य सरकार अधिसूचना के जरिए तय करेगी कि किन वर्गों की सहकारी समितियों या व्यवस्थाओं को छूट मिलेगी। जो भी श्रेणियां अधिसूचित होंगी, वे भारतीय पंजीकरण अधिनियम, 1908 के तहत अनिवार्य पंजीकरण के दायरे में आएंगी।

‘पंचायत विकास सचिव’ पद का सृजन

ग्रामीण विकास की निगरानी और कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए मंत्रिमंडल ने पंचायत सचिव और ग्राम सेवक (वीडीओ) कैडर का विलय कर ‘पंचायत विकास सचिव’ का नया पद सृजित करने को मंजूरी दे दी है। इसके लिए एक राज्यस्तरीय कैडर बनाया जाएगा। मौजूदा पंचायत सचिवों को ‘डाइंग कैडर’ में रखा जाएगा और उनकी वरिष्ठता सूची में ग्राम सेवकों के बाद स्थान दिया जाएगा।

फसल खरीद पर रहेगी मंत्रियों की नजर

आगामी खरीफ और रबी सीजन की फसल खरीद को पारदर्शी और सुचारू बनाने के लिए मंत्रिमंडल ने मंत्रियों का एक समूह गठित किया है। कृषि मंत्री की अध्यक्षता वाले इस समूह में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री, परिवहन मंत्री और जल संसाधन मंत्री सदस्य के तौर पर शामिल होंगे।

लैंड पूलिंग पॉलिसी को किया डिनोटीफाई

किसानों और विपक्षी दलों के लगातार विरोध के बीच पंजाब सरकार ने लैंड पूलिंग पॉलिसी को आधिकारिक तौर पर रद्द कर दिया है। कैबिनेट बैठक में इस पॉलिसी को डिनोटीफाई करने का निर्णय लिया गया। हाल ही में राज्य सरकार ने लैंड पूलिंग योजना की घोषणा की थी, जिसके तहत जमीन अधिग्रहण की नई व्यवस्था लागू की जानी थी। लेकिन किसानों ने इसे अपने हितों के खिलाफ बताते हुए विरोध शुरू कर दिया। विपक्षी दलों ने भी इसे मुद्दा बनाकर सरकार पर निशाना साधा। बढ़ते दबाव को देखते हुए सरकार ने दो दिन पहले पॉलिसी वापस लेने का ऐलान कर दिया था। अब कैबिनेट के निर्णय के बाद यह योजना औपचारिक रूप से समाप्त हो गई है।

Advertisement
Tags :
CM Bhagwant MannDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsPunjab CabinetPunjab Cabinet MeetingPunjab Governmentpunjab newsUrban Housing Societyदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार

Related News