मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab: बठिंडा में ड्रग तस्कर के घर पर चला बुलडोजर, जेल में बंद आरोपी पर 9 ड्रग केस

Punjab News: अवैध तरीके से बनाए जा रहे मकान को बुलडोजर से ध्वस्त किया
Advertisement

विकास कौशल/निस, बठिंडा, 3 मार्च

Punjab News: पंजाब पुलिस की नशा तस्करों के घरों पर बुलडोजर कार्रवाई जारी है। इस बीच बठिंडा से एक ताजा मामला सामने आया है। नशे के खिलाफ अभियान के तहत सोमवार को बठिंडा पुलिस ने प्रशासन और नगर निगम की मदद से बीड़ तलाब बस्ती में एक नशा तस्कर द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से बनाए जा रहे मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।

Advertisement

पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला कि निर्माण के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। आरोपी सूरज कुमार मौजूदा समय में जेल में बंद है। आरोपी सूरज के खिलाफ पहले से ही 9 ड्रग मामले दर्ज हैं और वह हत्या के प्रयास के आरोप में जेल में बंद है।

एसएसपी बठिंडा अमनीत कौंडल ने बताया कि ने बताया कि उक्त मकान नशा तस्कर सूरज कुमार का था जिसके खिलाफ एनडीपीएस के पांच और एक्साइज एक्ट के तीन व एक अन्य मामले में 9 केस दर्ज हैं। वह अपनी पत्नी की मदद से यह घर बना रहा था।

इस घर में नशा बेचकर की कमाई लगाई जा रही थी। रेवेन्यू विभाग से रिकॉर्ड लेने के बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। एसएसपी ने अन्य नशा तस्करों को चेतावनी दी कि ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Tags :
Bulldozer actiondrug smugglersHindi Newspunjab newsड्रग तस्करपंजाब समाचारबुलडोजर एक्शनहिंदी समाचार
Show comments