आईटीआई दाखिलों में गड़बड़ी, पंजाब ने सी-डैक को किया ब्लैकलिस्ट
पंजाब सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की इकाई, सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सी-डैक) को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। राज्य के 328 सरकारी और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के लिए ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल के संचालन में गंभीर विसंगतियों के लिए इसे जिम्मेदार ठहराया गया है।
आवेदन जमा करने और दस्तावेज अपलोड करने में तकनीकी गड़बड़ियों के कारण राज्य में 60 हजार से ज्यादा सीटों पर दाखिले में बाधा आ रही है। नतीजतन, 2025-2026 शैक्षणिक सत्र के लिए काउंसलिंग, जो आमतौर पर मई में शुरू होती है, जुलाई तक के लिए टाल दी गई। तकनीकी समस्याओं के कारण लगभग 70 प्रतिशत सीटें खाली रह गई हैं। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि तकनीकी िशक्षा विभाग ने केंद्र को पत्र लिखकर पंजाब में जारी बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रवेश की समय सीमा अक्तूबर तक बढ़ाने का अनुरोध किया है।