Punjab Assembly Session: पंजाब विधानसभा में ‘स्टेट डिवेलपमेंट टैक्स संशोधन विधेयक’ पारित
चंडीगढ़, 14 जुलाई (ट्रिन्यू)
Punjab Assembly Session: पंजाब विधानसभा के चल रहे सत्र के तीसरे दिन आज सदन में कई अहम विधेयकों को पारित किया गया। सर्वसम्मति से ‘पंजाब स्टेट डिवेलपमेंट टैक्स संशोधन विधेयक’ को पारित कर दिया गया। इस विधेयक को वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने सदन में पेश किया। विधेयक बिना किसी बहस के पारित हो गया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधायक राणा इंदर प्रताप सिंह ने राज्य में संभावित बाढ़ को लेकर सरकार की तैयारियों पर सवाल उठाया। इसके उत्तर में जल संसाधन मंत्री बरिंदर गोयल ने स्पष्ट किया कि इस वर्ष राज्य में बाढ़ की कोई गंभीर आशंका नहीं है। उन्होंने बताया कि पंजाब के डैमों में 2023 की तुलना में इस बार जलस्तर काफी कम है। साथ ही सरकार ने बाढ़ नियंत्रण के लिए 204 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जिससे नदियों और नालों की व्यापक सफाई करवाई गई है।
‘पवित्र ग्रंथों के अपमान पर रोकथाम विधेयक-2025’ को मिली मंजूरी
वहीं, मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक में ‘पंजाब पवित्र ग्रंथों विरुद्ध अपराध की रोकथाम विधेयक-2025’ को मंजूरी दे दी गई है। यह विधेयक राज्य में धार्मिक ग्रंथों के अपमान की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई के उद्देश्य से लाया गया है।
इसके अतिरिक्त मंत्रिमंडल ने ‘पंजाब रेगुलेशन ऑफ क्रशर यूनिट्स एंड स्टॉकिस्ट्स एंड रिटेलर्स रूल्स-2025’ को भी स्वीकृति प्रदान की है। यह नियम राज्य में खनन से संबंधित इकाइयों और उनसे जुड़े कारोबारी तंत्र को नियमित करने के लिए बनाए गए हैं।