Punjab Assembly Session: पंजाब विधानसभा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी
चंडीगढ़, 24 फरवरी (भाषा)
Punjab Assembly Session: पंजाब विधानसभा ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं अन्य दिवंगत हस्तियों श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व प्रधानमंत्री समेत सभी गणमान्य लोगों का निधन पंजाब विधानसभा के पिछले सत्र के समापन के बाद हुआ था।
पंजाब विधानसभा के दो दिवसीय सत्र की शुरुआत में सदन ने देश में आर्थिक सुधारों के शिल्पकार रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी। सिंह का 92 वर्ष की उम्र में बीते 26 दिसंबर को निधन हो गया था।
विपक्ष के नेता और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह बाजवा ने अध्यक्ष से पूर्व प्रधानमंत्री को सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' देने की सिफारिश करने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव लाने का अनुरोध किया।
सदन ने लुधियाना पश्चिम से आम आदमी पार्टी (आप) विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी, पूर्व मंत्री एवं राज्यसभा सांसद धर्मपाल सभरवाल, पूर्व मंत्री अजायब सिंह मुखमेलपुरा, पूर्व राज्यसभा सदस्य एच एस हंसपाल, पूर्व विधायक जोगिंदर पाल जैन, सुखविंदर सिंह बुट्टर एवं भाग सिंह को भी श्रद्धांजलि दी।
सदन में स्वतंत्रता सेनानी करनैल सिंह, कीकर सिंह, केहर सिंह और कलाकार जरनैल सिंह को भी याद किया गया। दिवंगत आत्माओं की स्मृति में दो मिनट का मौन भी रखा गया। पंजाब विधानसभा का पिछला सत्र सितंबर 2024 में आयोजित किया गया था।