Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Punjab Accident News : पंजाब में घने कोहरे का कहर : रोडवेज और प्राइवेट की टक्कर, रेलिंग तोड़कर हवा में लटकी बस

Punjab Accident News : पंजाब में घने कोहरे का कहर : रोडवेज और प्राइवेट की टक्कर, रेलिंग तोड़कर हवा में लटकी बस
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
file
Advertisement

चंडीगढ़ , 10 जनवरी (ट्रिन्यू)

Punjab Accident News : पंजाब के जालंधर शहर में सुबह-सुबह एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल, घने कोहरे के कारण 2 बसों का आपस में टक्कर होने से बड़ी दुर्घटना हो गई।

Advertisement

मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक, जालंधर-लुधियाना हाईवे पर स्थित कस्बा फिल्लौर में अंबेडकर फ्लाईओवर पर घने कोहरे के कारण दोनों बसों की टक्कर हो गई। इनमें से एक बस पुल की रेलिंग तोड़कर हवा में लटक गई जबकि दूसरी बस डिवाइडर पर चढ़ गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं।

इससे हाईवे पर यातायात भी बाधित हो गया। थाना फिल्लौर की पुलिस घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बसों को साइड पर करवा कर हाईवे पर यातायात को फिर शुरु करवाया।

AASI जसविंदर सिंह भी मौके पर जांच करने के लिए पहुंचे। उन्होंने मीडिया को बताया कि हादसा सुबह करीब 7 बजे घने कोहरे की वजह से हुआ है। गनीमत रही कि हादसे में जान-माल का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और सवारियों को फौरन बस से उतार दिया गया। हालांकि कुछ सवारियों को छोटी-मोटी चोटें आईं है, जिन्हें इलाज के लिए करीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

AASI जसविंदर सिंह ने बताया कि प्राइवेट बस ने पीछे से यूपी रोडवेज की बस को टक्कर मारी है, जिससे यह हादसा हुआ। रोडवेड बस में कुछ सवारियां थी जबकि स्लीपर बस खाली थी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बस से सवारियों को बाहर उतारा और फिर पुलिस को सूचित किया।

Advertisement
×