Punjab: संगरूर नगर कौंसिल की कार्यप्रणाली पर हंगामा, 10 पार्षदों ने जड़ा कार्यालय पर ताला
Punjab News: संगरूर शहर में आज नगर कौंसिल की कार्यप्रणाली को लेकर जमकर हंगामा हुआ। लगभग 10 पार्षदों ने एकजुट होकर नगर कौंसिल संगरूर कार्यालय के दोनों गेटों पर ताला जड़ दिया और बाहर खड़े होकर अध्यक्ष व सरकार के...
Punjab News: संगरूर शहर में आज नगर कौंसिल की कार्यप्रणाली को लेकर जमकर हंगामा हुआ। लगभग 10 पार्षदों ने एकजुट होकर नगर कौंसिल संगरूर कार्यालय के दोनों गेटों पर ताला जड़ दिया और बाहर खड़े होकर अध्यक्ष व सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
पार्षदों ने कहा कि पिछले कई महीनों से शहर में कूड़े के ढेर लगे हैं, गलियाँ खस्ताहाल हैं, लेकिन नगर कौंसिल द्वारा किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं करवाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई कार्य आदेश जारी होने के बावजूद अभी तक किसी भी मोहल्ले या वार्ड में कोई भी परियोजना शुरू नहीं हुई है।
मीडिया से बातचीत के दौरान पार्षदों ने अपने हाथों में विकास कार्यों के कार्य आदेशों की प्रतियां दिखाते हुए सवाल उठाया कि जब सुनाम और दिड़बा जैसे कस्बों में बड़े पैमाने पर विकास हो रहा है, तो संगरूर के साथ सौतेली माँ जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है?
उन्होंने आरोप लगाया कि नगर कौंसिल अध्यक्ष ने लंबे समय से न तो उनकी बात सुनी है और न ही किसी काम पर कोई कार्रवाई की है। नगर पार्षदों का कहना है कि उन्हें जनता ने चुना है और जनता उनसे उम्मीद रखती है, लेकिन परिषद की निष्क्रियता के कारण उन्हें जनता के सामने शर्मिंदा होना पड़ रहा है। गुस्साए पार्षदों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही विकास कार्य शुरू नहीं हुए तो उनका विरोध और भी उग्र रूप ले सकता है।

