मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सीएम कोठी के बाहर 11 को धरना देंगे पंप ऑपरेटर

अबोहर, 28 फरवरी (निस) ग्राम पंचायतों के अधीन चल रहे वाटर वर्क्स के कर्मचारियों अपनी मांगें पूरी न किये जाने के विरोध में ग्राम पंचायत जल सप्लाई पंप ऑपरेटर एसोसिएशन पंजाब के झंडे तले 11 मार्च को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह...
Advertisement

अबोहर, 28 फरवरी (निस)

ग्राम पंचायतों के अधीन चल रहे वाटर वर्क्स के कर्मचारियों अपनी मांगें पूरी न किये जाने के विरोध में ग्राम पंचायत जल सप्लाई पंप ऑपरेटर एसोसिएशन पंजाब के झंडे तले 11 मार्च को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के संगरूर निवास के आगे धरना प्रदर्शन करेंगे। किया एसोसिएशन के जिला प्रधान विजय नागर ने बताया कि बार-बार धरना प्रदर्शन करने के बाद पिछले दिनों सरकार के साथ उनकी बैठक हुई जिसमें ऑपरेटरों ने कहा था कि पांच वर्ष बाद गांव की पंचायत बदलते ही नया सरपंच पुराने पंप ऑपरेटरों को नौकरी से निकाल कर अपने चहेतों को नौकरी पर रख लेता है। इस समस्या पर उन्हें आश्वासन दिया गया कि पंचायत स्तर पर चल रहे वाटर वर्क्स में पंप ऑपरेटरों को किसी भी रूप में नौकरी से निकाला नहीं जाएगा। विजय कुमार ने बताया कि सरकार के इस आदेश को कोई भी ग्राम पंचायत मानने को तैयार नहीं है और इसके बाद भी कई पंचायतों ने पुराने पंप ऑपरेटरों को नौकरी से मुअत्तल कर दिया है। इसके साथ ही सभी ऑपरेटरों को डीसी रेट पर वेतन देने, निकाले गए ऑपरेटरों को दोबारा रखने तथा सभी पंप ऑपरेटरों के बीमे करवाने की मांग भी पिछले काफी समय से लंबित है। उन्होंने बताया कि इन्हीं मांगों के समर्थन में 11 मार्च को पंजाब भर के पंप ऑपरेटर संगरूर में पहुंच कर धरना प्रदर्शन करेंगे।

Advertisement

Advertisement