गांव बलसुआ में लगा जन सुविधा कैम्प
‘आप सरकार आप के द्वार’ के तहत आज गांव बलसुआ में जन सुविधा कैम्प लगाया गया। इस मौके पर जिला अधिकारियों ने गांव बलसुआ, चंदूमाजरा व सूरल गांव के लोगों की शिकायतें सुनीं और उनका मौके पर ही निपटारा किया।...
Advertisement
‘आप सरकार आप के द्वार’ के तहत आज गांव बलसुआ में जन सुविधा कैम्प लगाया गया। इस मौके पर जिला अधिकारियों ने गांव बलसुआ, चंदूमाजरा व सूरल गांव के लोगों की शिकायतें सुनीं और उनका मौके पर ही निपटारा किया। इस मौके पर बी.डी.पी.ओ. बनदीप सिंह गिल ने बताया कि विधायक नीना मित्तल व डिप्टी कमिश्नर डाॅ. प्रीति यादव के दिशा निर्देश के मुताबिक गांवों में इस तरह के कैम्प लगातार लगाये जा रहे हैं।
Advertisement
Advertisement