‘वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर प्रदेश में जन जागरण अभियान होगा तेज’
लुधियाना, 28 फरवरी (निस)
वन नेशन-वन इलेक्शन के लिये जनजागरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है और उसी को लेकर आज यहां सीआईसीयू कॉम्प्लेक्स में एक वर्कशॉप आयोजित किया गया। इसमें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व वन नेशन वन इलेक्शन के प्रदेश कनवीनर एस.एस.चन्नी व वन नेशन वन इलेक्शन की प्रदेश को-कनवीनर परमपाल कौर विशेष तौर से शामिल हुए। चन्नी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर केंद्र सरकार ने एक बैठक की और बैठक में देश भर से आए करीब 45 से ज्यादा पार्टी के नेता, पूर्व जज, वकील, ब्यूरोक्रेट और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे। भाजपा नेता ने बताया कि एक देश एक चुनाव को लेकर चलाए जाने वाले अवेयरनेस प्रोग्राम में ज्यादा से ज्यादा प्रभावशाली लोगों को और गैर राजनीतिक संगठनों को हिस्सेदार बनाया जा रहा है।जिससे देश एक माहौल बनाया जा सके। एस.एस.चन्नी व परमपाल कौर ने बताया कि केंद्र सरकार देशभर में सेमिनार, नुक्कड़ सभाएं, इसके अलावा एक देश,एक चुनाव के मुद्दे पर पार्टी के नेताओं के साथ जाएगा। लोगों तक इस विषय की सही जानकारी देने के लिए देशभर में लोकमंच, नाट्य, डिबेट, डिस्कशन और तमाम माध्यमों से जन जागरण अभियान और तेजी से चलेगा। इस वर्कशॉप में चैम्बर के प्रधान उपकार सिंह आहूजा,महासचिव हनी सेठी, चैम्बर ऑफ उद्योग व कामर्स के उपाध्यक्ष जतिंदर मित्तल,महामंत्री अनिल सरीन,जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान,भाजपा यूनाइटेड साइकिल के हरसिमरन सिंह,रजनीश आहूजा आदि भी उपस्थित थे।