मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

PSEB 10th Result Declared: पंजाब बोर्ड ने दसवीं के परीक्षा परिणाम में पहले तीन स्थान पर लड़कियां

मोहाली, 16 मई (ट्रिन्यू) PSEB 10th Result Declared:  पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। बोर्ड द्वारा जारी मेरिट सूची के अनुसार, इस बार भी पहली तीनों रैंक लड़कियों ने हासिल की हैं और...
मेरिट में आई छात्राएं।
Advertisement

मोहाली, 16 मई (ट्रिन्यू)

PSEB 10th Result Declared:  पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। बोर्ड द्वारा जारी मेरिट सूची के अनुसार, इस बार भी पहली तीनों रैंक लड़कियों ने हासिल की हैं और तीनों छात्राओं ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर इतिहास रच दिया है।

Advertisement

संत मोहन दास मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोट सुखिया (फरीदकोट) की छात्रा अक्षनूर पुत्री परजीत सिंह ने 650 में से 650 अंक (100%) प्राप्त कर पूरे पंजाब में पहला स्थान हासिल किया है।

वहीं, बाबा फरीद पब्लिक छत्तियाना सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल (श्री मुक्तसर साहिब) की रतिंदरदीप कौर पुत्री निर्मल सिंह ने 650 में से 650 अंक लेकर पंजाब में दूसरा स्थान और राम सरूप मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल, चौंदा (मलेरकोटला) की अर्शदीप कौर पुत्री कुलविंदर सिंह ने भी 650 में से 650 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

तीनों होनहार छात्राओं ने अपने शानदार प्रदर्शन से न केवल अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे पंजाब के लिए गर्व की बात बनाई है।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsPSEB 10th Result DeclaredPunjab 10th ResultPunjab Board ResultPunjab School Education Boardपंजाब दसवीं रिजल्टपंजाब बोर्ड रिजल्टपंजाब स्कूल शिक्षा बोर्डपीएसईबी 10वीं रिजल्ट घोषितहिंदी समाचार