प्रदर्शनकारी किसानों की महिला डीएसपी के साथ धक्कामुक्की
पटियाला के नाभा में पुलिस और किसानों के बीच हाथापाई हुई। बताया जा रहा है कि किसानों ने डीएसपी मनदीप कौर को घेरने का आह्वान किया था, जिसे लेकर किसान बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए थे। इस दौरान जब किसान डीएसपी की गाड़ी के आगे बैठ गए और उसे रोक लिया, तो पुलिस ने उन्हें उठाने की कोशिश की, जिस दौरान मामला बढ़ गया और बात झड़प होने तक पहुंच गई। महिला डीएसपी मनदीप कौर ने कहा कि उनके साथ कुछ किसानों ने बदतमीजी की। डीएसपी ने कहा कि जब वह किसानों से बातचीत करने गईं, तभी कुछ किसानों ने उनके बाल खींचे और वर्दी खींचकर गलत व्यवहार किया। उन्होंने बताया कि धरना देने वाले कुछ लोग असल में किसानों के भेष में गुंडे थे। घटना के बाद डीएसपी मनदीप कौर ने कहा कि वह इन लोगों के खिलाफ खुद कार्रवाई करवाएंगी।
नाभा में ट्रॉली चोरी मामले में नामजद आम आदमी पार्टी के नेता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज डीएसपी कार्यालय के सामने किसानों के धरने के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस दौरान डीएसपी मंदीप कौर किसानों की धक्का-मुक्की का शिकार हो गईं। डीएसपी मंदीप कौर का कहना है कि जब वह अपने कार्यालय से गाड़ी में निकल रही थीं, तो किसानों ने उनकी गाड़ी रोक ली और धक्कामुक्की करते हुए उनकी वर्दी तक हाथ डाला।
दूसरी ओर, प्रदर्शन कर रही किसान महिलाओं ने आरोप लगाया कि वे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रही थीं, लेकिन पुलिस ने उनके साथ धक्कामुक्की की और हंगामा किया। किसान महिलाओं का कहना है कि उल्टा पुलिस उनके साथ ही बदसलूकी करती रही है। शंभू बॉर्डर पर किसानों द्वारा खड़े किए गए कुछ ट्रैक्टर और ट्रॉलियां शंभू मोर्चा खत्म होते ही गायब हो गए। कुछ दिन पहले किसानों द्वारा खोई गई कुछ ट्रॉलियां भी नाभा से बरामद की गईं। इस संबंध में नाभा पुलिस ने आप नेता पप्पू के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है। वहीं किसान नेता गमदूर सिंह बोले- हम तो शांतिपूर्ण धरना दे रहे थे और इंसाफ की मांग कर रहे थे। लेकिन डीएसपी ने उनके साथ बदतमीजी की और उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की।
बनी सहमति, आप नेता के खिलाफ दर्ज होगा नया मामला
पुलिस और किसानों के बीच हुई झड़प के बाद देा शाम में पुलिस और किसानों में कुछ मांगों पर सहमति बन गई । किसानों की शिकायत पर आप नेता पंकज पप्पू के खिलाफ एक और नया मामला दर्ज करने पर सहमति बनी है। दोनों मामले सीआई स्टाफ पटियाला को ट्रांसफर किए जाएंगे। डीएसपी नाभा और किसानों के बीच हुई हाथापाई के मामले में भी सहमति बन गई है। किसान और पुलिस एक-दूसरे के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराएंगे।