Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लैंड पूलिंग योजना के विरोध में लुधियाना में प्रदर्शन

सुखबीर बादल बोले, एक इंच जमीन का भी नहीं करने देंगे अधिग्रहण
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज ग्राम पंचायतों से अपील की कि वे आम आदमी पार्टी की 40 हजार एकड़ जमीन हड़पने की योजना को सफल नहीं होने देने के लिए प्रस्ताव पारित करें । उन्होंने कहा कि वे एक इंच जमीन भी अधिग्रहित नहीं होने देंगे। अकाली दल अध्यक्ष ने यहां डीसी आफिस के बाहर एक विशाल धरने को संबोधित किया, जिसमें हजारों लोगों ने खराब मौसम और भारी बारिश के बावजूद राज्य में आप सरकार द्वारा राज्य में उपजाउ जमीन को जबरन एक्वायर करने के विरोध में विशाल प्रदर्शन किया। अकाली दल अध्यक्ष ने पूरी 40 हजार एकड़ जमीन एक्वायर योजना को तत्काल रद्द करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अकाली दल जमीन अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन को तेज करते हुए साप्ताहिक धरने आयोजित करेगा और पहला धरना 28 जुलाई को होगा।‘सुखबीर तेरी सोच ते पहरा देयांगे ठोक के’ के जोशीले नारों के बीच सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि दिल्ली के बिल्डरों के साथ मिलकर काम कर रहे आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का इस लूट के पीछे हाथ है, जिन्हें उनकी इच्छा के अनुसार बड़ी जमीन देने का वादा किया गया था। अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि आप सरकार ने केंद्रीय जमीन अधिग्रहण अधिनियम, 2013 के बजाय पुराने राज्य जमीन अधिग्रहण अधिनियम,1995 के तहत लुधियाना में 24 हजार एकड़ सहित 40 हजार एकड़ जमीन एक्वायर करने का फैसला किया है।

आप सरकार आने के बाद ही बेअदबी की घटनाएं हुईं शुरू : चीमा

वरिष्ठ अकाली नेता डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अकाली दल अध्यक्ष ने बेअदबी की घटनाओं पर कहा कि आप सरकार के आगमन के बाद ही पंजाब में बेअदबी की घटनाएं शुरू हुईं। उन्होंने कहा कि बेअदबी के मुद्दे का इस्तेमाल आप और कांग्रेस दोनों ने अकाली दल को बदनाम करने के लिए किया। उन्होंने कहा कि हमने मामले को सीबीआई को सौंप दिया था जिनसे कांग्रेस ने इसे वापस ले लिया। उस समय से ही कांग्रेस और आप दोनों ही इस संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं, जबकि अपराधी सरेआम खुले घूम रहे हैं। धरने में मौजूद वरिष्ठ नेताओं में हीरा सिंह गाबड़िया, महेशइंदर सिंह ग्रेवाल, एनके शर्मा, शरणजीत सिंह ढिल्लों, रंजीत सिंह, भूपिंदर सिंह भिंदा, एसआर कलेर, परमजीत सिंह ढिल्लों, गुरचरण सिंह ग्रेवाल, तीर्थ सिंह महला, सनी गिल, चांद सिंह डल्ला, सरबजीत सिंह झिंझर, कमल चेतली, आरडी शर्मा, जसपाल सिंह ग्यासपुरा, मनजीत सिंह मदनीपुर, बलविंदर सिंह सिद्धू, परउपकार सिंह घुम्मण, बाॅबी गरचा, हितेश ग्रेवाल और जसकरण दिओल भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
×