संगरूर में मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना जारी
संगरूर, 13 सितंबर (निस)
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर विभिन्न किसान संगठनों से जुड़े सैकड़ों किसानों का धरना संगरूर में मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास के सामने आज तीसरे दिन भी जारी रहा। उधर, पटियाला में कैप्टन अमरेंद्र सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलवीर सिंह के आवास के सामने भी तीसरे दिन धरना जारी रहा।
गौरतलब है कि बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों को मुआवजा और राहत न मिलने के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी सांसदों-विधायकों के घरों के सामने तीन दिवसीय धरने का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री आवास कॉलोनी के मुख्य द्वार के आगे तंबू लगाए हुए हैं। तीन दिवसीय मार्च की अध्यक्षता भाकियू डकौदा के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह भट्टीवाल, किरती किसान यूनियन के जिला सचिव दर्शन सिंह कुन्नर, कुल हिंद किसान सभा पंजाब के जिला अध्यक्ष जरनैल सिंह जनाल, भाकियू डकौदा-धनेर के जिला अध्यक्ष करमजीत सिंह छन्नन ने की। किसान नेताओं ने बाढ़ प्रभावित लोगों को मुआवजा नहीं देने के लिए केंद्र और पंजाब सरकार की तीखी आलोचना की और मांग की कि बाढ़ प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ 70 हजार रुपये, मौत की स्थिति में प्रति सदस्य 10 लाख रुपये दिए जाएं।