मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दूषित पानी की सप्लाई से नाराज लोगों का प्रदर्शन

राजपुरा, 4 मई (निस) भीषण गर्मी के बीच राजपुरा के विश्वकर्मा नगर और देव नगर में लोगों को दूषित और बदबूदार पानी की सप्लाई मिल रही है, जिससे स्थानीय लोग नाराज हैं। पीने के पानी से बदबू आने और बीमारियां...
राजपुरा में दूषित पानी के विरोध में नारेबाजी करते मोहल्लावासी। -निस
Advertisement

राजपुरा, 4 मई (निस)

भीषण गर्मी के बीच राजपुरा के विश्वकर्मा नगर और देव नगर में लोगों को दूषित और बदबूदार पानी की सप्लाई मिल रही है, जिससे स्थानीय लोग नाराज हैं। पीने के पानी से बदबू आने और बीमारियां फैलने के डर से मोहल्लावासियों ने शनिवार को प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की।

Advertisement

स्थानीय निवासियों के अनुसार, पिछले कई दिनों से नलों में इतना खराब पानी आ रहा है कि नहाना या कपड़े धोना भी मुश्किल हो गया है। कई लोग पानी पीने के बाद बीमार हो गए हैं। नागरिकों का कहना है कि वे मजबूरी में अन्य इलाकों से पानी लाकर काम चला रहे हैं।

प्रदूषित पानी की शिकायत कई बार जल सप्लाई विभाग को दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोगों को आशंका है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो क्षेत्र में जलजनित बीमारियां फैल सकती हैं। इस संबंध में जल व सीवरेज विभाग के एसडीओ से संपर्क नहीं हो सका।

Advertisement
Show comments