ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Protest against Punjab Government : दिव्यांगों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, वादे पूरे न करने का लगाया आरोप

अबोहर, 23 जनवरी (निस) : शहर के दिव्यांगों ने बृहस्पतिवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लोक अधिकार लहर पंजाब के बैनर तले पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान लोक अधिकार लहर पंजाब के सदस्य बलविंदर सिंह...
अबोहर में बृहस्पतिवार को सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते दिव्यांग। -निस
Advertisement

अबोहर, 23 जनवरी (निस) : शहर के दिव्यांगों ने बृहस्पतिवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लोक अधिकार लहर पंजाब के बैनर तले पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान लोक अधिकार लहर पंजाब के सदस्य बलविंदर सिंह व आशीष कुमार तथा विपन शर्मा विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस मौके पर बलविंदर सिंह ने कहा कि शीघ्र ही दिव्यांगों के कल्याण के लिए पंजाब स्तर पर बड़ा अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने पंजाब सरकार से दिव्यांगों की पेंशन 1500 से बढ़ाकर 5000 करने, दिव्यांगजनों के बच्चों के पढ़ाई एवं इलाज फ्री करने तथा नरेगा में 100 दिन का काम देने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार ने दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाने सहित अन्य मांगों को पूरा करने का वादा किया था लेकिन तीन साल बीत जाने पर भी एक भी वादा पूरा नहीं किया गया। वहीं, विपन शर्मा ने कहा कि दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए अबोहर में खास इंतजाम नहीं हैं। यहां के मूक-बधिर बच्चों को अपने प्रमाणपत्र बनवाने के लिए फरीदकोट जाना पड़ता है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि एक मोबाइल वैन का प्रबंध अबोहर में किया जाए ताकि इन दिव्यांगों की जांच कर यहीं पर उनके प्रमाणपत्र बनाए जा सकें।

Advertisement
Advertisement