अजय मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई न होने पर रोष प्रदर्शन
राजपुरा (निस) : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में चार किसानों व एक पत्रकार की 3 अक्तूबर, 2021 को हुई हत्या के मामले में अारोपी बताये जा रहे केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ केंद्र सरकार की ओर से कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुये सयुंक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में किसान संगठनों ने आज मिनी सचिवालय में धरना देकर रोष प्रदर्शन किया व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का पुतला भी फूंका।
किसान संगठनों के नेताओं ने कहा कि केंद्रीय मंत्री मिश्रा को तत्काल मंत्री पद से मुक्त करने के बाद गिरफ्तार किया जाये ताकि जांच प्रभावित न हो। इस अवसर पर गुरदर्शन सिंह खासपुर, धर्मपाल सील, रणजीत सिंह आकडी,बृज लाल, रजिंदर सिंह, सुशील कुमार, हरिंदर सिंह लाखा, नायब सिंह, रघुबीर सिंह, लश्कर सिंह, तेजिंदर सिंह हसनपुर, रविंदर पाल सिंह, गुरसेवक सिंह संधारसी ने भी रोष धरने को सम्बोधित किया।
