देह व्यापार: 9 पुरुष हिरासत में, 18 महिलाएं बचायीं
पुलिस ने देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अलग-अलग दो होटलों में रेड कर कुल 27 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें 18 महिलाएं और नौ पुरुष हैं। मोगा पुलिस ने आज गुप्त सूचना के आधार पर दो होटलों में छापेमारी की । होटलों में देह व्यापार के अवैध धंधा चल रहा था। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल 9 पुरुषों को गिरफ्तार किया और 18 महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है। महिलाओं को सखी केंद्र भेजा गया है। डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि मोगा सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बरुण कुमार ने बग्घीपुरा चौक पर स्थित होटल रेड स्टोन में देह व्यापार की सूचना मिलने पर पुलिस पार्टी के साथ छापेमारी की। इस दौरान एक व्यक्ति को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया और 8 महिलाओं को रेस्क्यू किया गया। वहीं दूसरी कार्रवाई मोहिना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह द्वारा की गई। उन्हें सूचना मिली थी कि बग्घीपुरा चौक के पास स्थित होटल सिटी हार्ट में भी इसी प्रकार का अवैध धंधा चल रहा है।