प्रॉपर्टी एडवाइजर ने पत्नी, बेटे को गोली मारकर की आत्महत्या
करमजीत सिंह चिल्ला
बनूड़, 22 जून
पंजाब में बनूड़-तेपला (अम्बाला) रोड पर गांव चंगेरा के पास फॉर्च्यूनर कार में एक ही परिवार के तीन सदस्य मृत मिले। उनकी पहचान प्राॅपर्टी एडवाइजर संदीप सिंह (45), पत्नी मंदीप कौर (42) और बेटे अभय (15) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, मूल रूप से बठिंडा जिले के संदीप परिवार के साथ सात-आठ साल से मोहाली के सेक्टर-109 में रह रहे थे। अभय मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं था।
जानकारी के अनुसार, घटना शाम करीब चार बजे हुई। संदीप के हाथ में पिस्तौल थी और तीनों के सिर पर गोली के निशान मिले। माना जा रहा है कि संदीप ने पत्नी और बेटे को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली। घटना का पता तब चला, जब कुछ लोगों ने गाड़ी में शव देखकर बनूड़ पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस पहुंची, तब गाड़ी स्टार्ट खड़ी थी, दरवाजे लॉक नहीं थे और एसी चल रहा था। डीएसपी मनजीत सिंह और थाना सदर प्रमुख अर्शदीप शर्मा ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।