ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

करदाताओं की शिकायतों का समाधान करने के लिए कार्यक्रम आयोजित

राजपुरा, 12 मार्च (निस) टीडीएस कटौतीकर्ताओं को बेहतर अनुपालन सुनिश्चित करने तथा उनके प्रश्नों और करदाताओं की शिकायतों का समाधान करने के लिए जागरूक करने के लिए सीआईटी (टीडीएस)-1, चंडीगढ़ कार्यालय द्वारा कॉन्फ्रेंस हॉल, तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान पीएसपीसीएल, पटियाला में...
पटियाला में बुधवार को आईआरएस जेएस काहलों का सम्मान करते अधिकारी। -निस
Advertisement

राजपुरा, 12 मार्च (निस)

टीडीएस कटौतीकर्ताओं को बेहतर अनुपालन सुनिश्चित करने तथा उनके प्रश्नों और करदाताओं की शिकायतों का समाधान करने के लिए जागरूक करने के लिए सीआईटी (टीडीएस)-1, चंडीगढ़ कार्यालय द्वारा कॉन्फ्रेंस हॉल, तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान पीएसपीसीएल, पटियाला में बुधवार को एक आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Advertisement

कार्यक्रम की अध्यक्षता चंडीगढ़ के आयकर आयुक्त (टीडीएस)-1, आईआरएस जेएस काहलों ने की। गगन कुंद्रा, आईआरएस अतिरिक्त आयकर आयुक्त (टीडीएस), रेंज चंडीगढ़, जसवीर एस. सैनी, सहायक आयकर आयुक्त (टीडीएस), चंडीगढ़, अरविंद शर्मा, आईटीओ (टीडीएस), चंडीगढ़ तथा अनिल हांडा, आईटीओ (टीडीएस), पटियाला भी

उपस्थित थे।

इस सत्र में वरिष्ठ प्रबंधन, सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, पेशेवर, कॉरपोरेट और राज्य सरकार, बैंक, विश्वविद्यालय के डीडीओ के साथ-साथ अन्य कर कटौतीकर्ताओं सहित लगभग 260 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

Advertisement