ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

प्रोफेसर की पत्नी ने 9 साल की बच्ची समेत जहर खाया, दोनों की मौत

संगरूर, 5 मई (निस) भवानीगढ़‌ शहर के महावीर बस्ती में बीती रात एक प्रोफेसर की पत्नी ने अपनी 9 वर्षीय मासूम बेटी के साथ जहर निगल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले में पुलिस ने मृतका की मां...
Advertisement

संगरूर, 5 मई (निस)

भवानीगढ़‌ शहर के महावीर बस्ती में बीती रात एक प्रोफेसर की पत्नी ने अपनी 9 वर्षीय मासूम बेटी के साथ जहर निगल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले में पुलिस ने मृतका की मां के बयानों के आधार पर प्रोफेसर पति, सास और ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। मामले के जांच अधिकारी सहायक पुलिस अधीक्षक थाना भवानीगढ़ सुरेश कुमार ने बताया कि गांव रानो कलां (पटियाला) निवासी मनजीत कौर ने बयान दर्ज करवाया कि उसकी 2 बेटियां हैं। छोटी बेटी अमनदीप कौर कनाडा में रहती है, जबकि बड़ी बेटी सुखविंदर कौर उर्फ ​​रानो (30) की शादी करीब 11 साल पहले भवानीगढ़ निवासी संदीप सिंह से हुई थी, जो शहीद उधम सिंह कॉलेज सुनाम में प्रोफेसर के तौर पर काम करता है और उसकी एक 9 साल की बेटी है। शिकायत में मनजीत कौर ने आरोप लगाया कि उसके दामाद संदीप सिंह की बहन हरप्रीत कौर उसकी बेटी सुखविंदर कौर के जीवन में हस्तक्षेप करती थी और अपनी मां गुरमेल कौर और अपने भाई संदीप सिंह के साथ मिलकर उसे परेशान करती थी। मनजीत कौर ने बताया कि उनकी बेटी सुखविंदर कौर दुखी रहती थी और मरने की बात कहती थी। इसी बीच रविवार शाम करीब सात बजे सुखविंदर कौर का फोन आया कि उसकी सास, पति संदीप सिंह व नन्दन हरप्रीत कौर उसे परेशान कर रहे हैं।

Advertisement

वह अपनी बेटी के साथ जीवन लीला समाप्त कर लेगी। जिसके बाद सुखविंदर कौर उर्फ ​​रानो ने खुद और अपनी बेटी रसमप्रीत कौर को जहरीली दवा खिला दी। उन्हें एक निजी अस्पताल और उसके बाद पटियाला के राजिंद्र अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां सोमवार को पहले सुखविंदर कौर और फिर उसकी बेटी रसमप्रीत की मौत हो गई। जांच अधिकारी सहायक थानेदार सुरेश कुमार ने मृतका के पति संदीप सिंह, सास गुरमेल कौर व नन्दन हरप्रीत कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement