मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जेल में कैदियों ने मनाया जन्मदिन का जश्न, वीडियो वायरल

लुधियाना, 4 जनवरी (निस) जेल में मोबाइल फोन, वीडियो और शराब इत्यादि पर पाबंदी को धत्ता बताते हुए स्थानीय ताजपुर रोड पर स्थित केंद्रीय जेल में कैदियों द्वारा एक कुख्यात कैदी राणा के जन्म दिवस पर जेल बैरक में आयोजित...
Advertisement

लुधियाना, 4 जनवरी (निस)

जेल में मोबाइल फोन, वीडियो और शराब इत्यादि पर पाबंदी को धत्ता बताते हुए स्थानीय ताजपुर रोड पर स्थित केंद्रीय जेल में कैदियों द्वारा एक कुख्यात कैदी राणा के जन्म दिवस पर जेल बैरक में आयोजित एक पार्टी में शराब के जाम लहराने और नाच गाना करने का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस दौरान शराब के नशे में एक पंजाबी गीत पर कैदियों द्वारा एक-दूसरे को गाली देने की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं। जेल प्रशासन इस संबंध में कोई स्पष्ट उत्तर तो नहीं दे पाया लेकिन उसका कहना है कि सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना नम्बर 7 में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement

Advertisement