Prison Raid फरीदकोट जेल में 3 घंटे चला औचक निरीक्षण, 150 पुलिसकर्मियों की टीम ने टटोली हर बैरक
फरीदकोट में सोमवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई के तहत पुलिस की 150 सदस्यीय टीम ने सेंट्रल मॉडर्न जेल का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन के नेतृत्व में तीन घंटे चले इस व्यापक सर्च ऑपरेशन में जेल की हर बैरक, दीवारें, निगरानी कैमरे और सुरक्षा तंत्र की गहनता से जांच की गई।
यह पूरी कार्रवाई गुप्त रूप से पूर्व योजना के तहत की गई, ताकि जेल में बंद शरारती तत्वों को कोई भनक न लगे। डीएसपी (स्थानीय) राजेश कुमार की देखरेख में चले इस अभियान में महिला पुलिसकर्मियों ने महिला बैरकों की अलग से सघन जांच की, जिसमें गोपनीयता और मर्यादा का पूर्ण ध्यान रखा गया।
एसएसपी डॉ. जैन ने बताया कि ऐसे औचक निरीक्षण का उद्देश्य जेल के भीतर किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों, विशेषकर नशे से जुड़े मामलों को रोकना है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाइयों से जेल में बंद असामाजिक तत्वों में भय पैदा होता है और वे अनुशासन में रहने को विवश होते हैं।
पुलिस टीमों ने जेल की चारदीवारी की भी जांच की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बाहर से कोई अवैध संपर्क या सामान जेल में न पहुंच सके। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों और अन्य सुरक्षा उपकरणों की कार्यक्षमता की भी परख की गई।
डॉ. जैन ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह की चेकिंग नियमित अंतराल पर जारी रहेगी। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि यदि वे किसी को किराए पर घर दें, तो उसकी जानकारी पुलिस को अवश्य दें, क्योंकि कई बार आपराधिक तत्व इसी बहाने से कानून से बचने का रास्ता तलाशते हैं।
टैग्स: जेल निरीक्षण, फरीदकोट पुलिस, सुरक्षा जांच, नशा मुक्ति, Jail Inspection, Faridkot Police, Prison Raid, Drug Crackdown
मेटा डिस्क्रिप्शन: फरीदकोट सेंट्रल जेल में फरीदकोट पुलिस ने किया बड़ा औचक निरीक्षण, 150 पुलिसकर्मी रहे शामिल; सुरक्षा तंत्र और बैरकों की गहन जांच, भविष्य में नियमित कार्रवाई की चेतावनी.