आरएसएस नेता हत्याकांड का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर
आरएसएस नेता बलदेव राज अरोड़ा के बेटे नवीन अरोड़ा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले का मुख्य आरोपी बादल महमू जोया टोल प्लाजा के पास पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी फिरोजपुर रेंज हरमनबीर सिंह गिल और एसएसपी भूपिंदर सिंह सिद्धू मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
हथियार बरामदगी के दौरान अचानक हुई फायरिंग
पुलिस आरोपी बादल को उसके बताए ठिकाने से हथियार बरामद करने ले गई थी। इसी दौरान वहां घात लगाए बैठे उसके दो साथियों ने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें बादल ढेर हो गया। फायरिंग में पंजाब पुलिस का एक मुलाजिम भी घायल हुआ, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं आरोपी के दो साथी मौके से फरार हो गए।
मामले में कई गिरफ्तारियां, एक महिला भी काबू
नवीन अरोड़ा की 15 नवंबर को मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले की जांच में पुलिस पहले ही कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पिछले हफ्ते आरिफके गांव में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक अन्य मुख्य संदिग्ध गुरसिमरन सिंह को भी दबोचा था। डीआईजी ने पुष्टि की कि इस हत्याकांड में एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच अंतिम चरण में है और जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
