राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 70वीं बार किया दावा, भारत-पाक युद्ध मैंने रुकवाया
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दावे को एक बार फिर दोहराते हुए कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच ‘युद्ध उन्होंने ही समाप्त करवाया।’ ट्रंप अब तक लगभग 70 बार यह दावा कर चुके हैं कि उन्होंने...
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दावे को एक बार फिर दोहराते हुए कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच ‘युद्ध उन्होंने ही समाप्त करवाया।’ ट्रंप अब तक लगभग 70 बार यह दावा कर चुके हैं कि उन्होंने मई में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष को रुकवाया था। ट्रंप ने मंगलवार को पेंसिल्वेनिया के माउंट पोकोनो में अर्थव्यवस्था पर एक रैली में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘दस महीनों में मैंने आठ युद्ध समाप्त करवाए, जिनमें कोसोवो (और) सर्बिया, पाकिस्तान और भारत, इस्राइल और ईरान, मिस्र और इथियोपिया... आर्मेनिया और अजरबैजान शामिल हैं, वे आपस में लड़ रहे थे।’
ट्रंप ने कहा कि कंबोडिया और थाईलैंड में फिर से लड़ाई शुरू हो गई है और कल वह उन देशों को फोन करेंगे। उन्होंने कहा, ‘ऐसा कौन कह सकता है कि मैं एक फोन कॉल करके थाईलैंड और कंबोडिया जैसे दो बेहद शक्तिशाली देशों के बीच जारी युद्ध को रोक दूंगा? लेकिन मैं यह करूंगा। हम ताकत के बल पर शांति स्थापित कर रहे हैं।’
आव्रजन के मुद्दे पर ट्रंप ने कहा कि 50 वर्षों में पहली बार अमेरिकी नागरिकों के लिए अधिक नौकरियां, बेहतर वेतन और उच्च आय सुनिश्चित हो पा रही है, न कि अवैध प्रवासियों के लिए। उन्होंने कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान, हैती, सोमालिया और कई अन्य देशों जैसे ‘नरक जैसे स्थानों’ से आने वाले प्रवासन पर स्थायी रोक लगाने की घोषणा की है।

