Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लुधियाना में ट्रैफिक भीड़ कम करने और सुरक्षा बढ़ाने की तैयारी : संजीव अरोड़ा

लुधियाना, 19 मई (निस) आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य एवं लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने पुलिस आयुक्त स्वप्न शर्मा, एडीसीपी गुरप्रीत कौर पुरेवाल, म्युनिसिपल कमिश्नर आदित्य डचलवाल, पंजाब सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य राहुल वर्मा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

लुधियाना, 19 मई (निस)

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य एवं लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने पुलिस आयुक्त स्वप्न शर्मा, एडीसीपी गुरप्रीत कौर पुरेवाल, म्युनिसिपल कमिश्नर आदित्य डचलवाल, पंजाब सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य राहुल वर्मा और पंजाब सरकार के सलाहकार नवदीप असीजा के साथ सर्किट हाउस में ट्रैफिक सुधार पर संयुक्त संवाददाता सम्मेलन किया।

Advertisement

अरोड़ा ने लुधियाना नगर निगम की ‘सड़क दुर्घटना ब्लैक-स्पॉट सुधार योजना’ पुस्तिका जारी की, जिसमें शहर के 12 उच्च जोखिम वाले ब्लैक स्पॉट्स की पहचान की गई है। इनमें यूपीएससी जैन अस्पताल, शिंगार सिनेमा, मेट्रो रोड, विश्वकर्मा चौक, पुलिस लाइन और सब्जी मंडी चौक प्रमुख हैं। पुलिस और प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से 2023 में 403 मौतों के मुकाबले 2024 में सड़क दुर्घटना मौतें घटकर 377 हुई हैं। शहर में 140 अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, विशेषकर स्कूलों के आसपास। अरोड़ा ने जनरल बस स्टैंड के पास फुट ओवरब्रिज निर्माण और हीरो बेकरी चौक से पखोवाल रोड तक एलिवेटेड रोड को स्थायी करने की घोषणा भी की। उन्होंने जनता से यातायात नियमों का पालन करने और पुलिस का सहयोग करने की अपील की।

Advertisement
×