मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बाढ़ रोकथाम की तैयारी, 50 हजार रेत से भरी बोरियां तैयार रखने के अादेश

संगरूर, 23 जून (निस) आगामी मानसून सीजन के दौरान संभावित बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए डिप्टी कमिश्नर संदीप ऋषि ने समस्त जिला स्तरीय और अधीनस्थ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे उनकी लिखित अनुमति के बिना...
Advertisement

संगरूर, 23 जून (निस)

आगामी मानसून सीजन के दौरान संभावित बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए डिप्टी कमिश्नर संदीप ऋषि ने समस्त जिला स्तरीय और अधीनस्थ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे उनकी लिखित अनुमति के बिना स्टेशन नहीं छोड़ेंगे। इस आदेश की अवहेलना करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस संदर्भ में डिप्टी कमिश्नर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और समय पर सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में 1 जुलाई को मानसून आने की संभावना है और इस बार पिछले वर्षों की तुलना में अधिक बारिश की आशंका है। ऐसे में यदि बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होती है तो तत्काल राहत कार्य शुरू करने होंगे। उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी बिना सूचना के स्टेशन छोड़ देते हैं, जिससे राहत कार्य प्रभावित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी स्थिति से बचने के लिए घग्गर नदी, जो जिले से होकर गुजरती है, की सफाई का कार्य 30 जून से पहले पूरा कर लिया जाए। इसी प्रकार, साइफन और प्रभावित गांवों के छप्पड़ों की सफाई भी शीघ्र पूरी की जाए। ड्रैनेज विभाग के एक्सईएन गुंदीप बांसल ने बैठक में बताया कि घग्गर नदी में 25,000 क्यूसिक पानी की वहन क्षमता है। पिछले साल जल स्तर 745-746 फुट तक पहुंच गया था। इस बार भी अनुमान है कि जलस्तर इससे नीचे ही रहेगा। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष मकरोड़ साहिब से कड़ैल तक बांध को 15 फुट चौड़ा किया गया था। इस वर्ष भी शेष बांधों को मजबूत किया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement