मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कविता वाचन प्रतियोगिता में प्रीति त्रिपाठी प्रथम

पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के हिंदी विभाग में विभागाध्यक्ष रजनी प्रताप की अध्यक्षता में आयोजित हिंदी दिवस को समर्पित दो दिवसीय कार्यक्रम आज सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों के छात्रों ने भाग लिया। विभाग द्वारा...
पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के हिंदी विभाग में हिंदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के प्रतिभागी। -निस
Advertisement

पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के हिंदी विभाग में विभागाध्यक्ष रजनी प्रताप की अध्यक्षता में आयोजित हिंदी दिवस को समर्पित दो दिवसीय कार्यक्रम आज सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों के छात्रों ने भाग लिया। विभाग द्वारा छात्रों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस अवसर पर हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. रजनी प्रताप ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी भाषा देश का गौरव है। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित हुए पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. रवि कुमार ‘अनु’ व डॉ. सुखविंदर कौर ने संबोधित कहा कि हिंदी एक भाषा ही नहीं, बल्कि देश की सांस्कृतिक धरोहर है। इस अवसर पर प्रतियोगिताओं के घोषित परिणामों में कविता वाचन प्रतियोगिता में बीए की प्रीति त्रिपाठी ने प्रथम स्थान, एमए के अभिषेक ने द्वितीय तथा जसकरन एमए ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी तरह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मनप्रीत कौर बीए ने प्रथम स्थान, नवनीत कौर बीए ने द्वितीय तथा हुसनप्रीत सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

निबंध लेखन प्रतियोगिता में हरलीन कौर ने प्रथम, मनप्रीत कौर तथा गगनप्रीत कौर बीएएलएलबी ने द्वितीय स्थान तथा सौरव एमए ने तृतीय स्थान हासिल किया।

Advertisement

Advertisement
Show comments