मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कवि सम्मेलन में प्रीति, परमार जौनपुरी और निर्भय निश्चल अयोध्या ने भी खूब रंग बिखेरा

बद्दी में श्रीराम सेना ने कवि सम्मेलन का आयोजन अमरावती कॉलोनी के सभागार में किया। इसमें भारत की प्रसिद्व महिला कवि प्रीती पांडे प्रतापगढ़ ने शिरकत की। प्रीती पांडे ने देशभक्ति और समाज में चल रही घटनाओं पर अलग पंक्तियां...
बद्दी में अपनी कविताओं की प्रस्तुति देते कविगण। -निस
Advertisement

बद्दी में श्रीराम सेना ने कवि सम्मेलन का आयोजन अमरावती कॉलोनी के सभागार में किया। इसमें भारत की प्रसिद्व महिला कवि प्रीती पांडे प्रतापगढ़ ने शिरकत की। प्रीती पांडे ने देशभक्ति और समाज में चल रही घटनाओं पर अलग पंक्तियां सुनाई तो पंडाल में श्रोताओं ने इसका खूब लुत्फ उठाया।

कविताओं के माध्यम से प्रीती ने युद्व वीर वधूओं विधवाओं के दर्द को उभारा तो सरहद पर गए बेटे के लिए मां व पत्नी के प्यार को व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि जब पति सरहद पर देश की रक्षा के लिए जाता है तो मां को पता नहीं होता कि उसका बेटा वापिस लौटेगा या नहीं लेकिन वो उसको दिल पर पत्थर रखकर सीमाओं पर रवाना कर देती है। इसी प्रकार पत्नी जब सैनिक पति को बार्डर पर भेजती है तो उसके मन की अंदर की की वेदना को प्रीति पांडे ने मुक्तक के माध्यम से व्यक्त कर पंडाल को भाव विभोर कर दिया।

Advertisement

युवा कवि निर्भय निश्चल अयोध्या ने पति पत्नी व प्रेमी प्रेमिका के रिश्तों को दर्शाने वाली विभिन्न कविताएं गाकर माहौल खुशनुमा बना दिया। वहीं युवा कवि हिमाचल प्रदेश अंकित परमार जौनपुरी ने मेरा हिंदुस्तान सुनाकर खूब तालियां बटोरी। इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम सेना के संयोजक राजेश जिंदल व डा संदीप सचदेवा तथा लघु उद्योग संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक राणा ने कवि सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ किया और आयोजकों को सामाजिक कुरितियों पर चोट करने वाले ऐसे भव्य आयोजन करने पर बधाई दी।

 

Advertisement
Tags :
अमरावती कॉलोनीकवि सम्मेलनश्रीराम सेना