प्रवीण छाबड़ा बने आप के हलका संगठन इंचार्ज, बधाई देने वालों का लगा तांता
राजपुरा, 25 जून (निस)
पिछले 2022 के विधानसभा चुनावों में टिकट के प्रबल दावेदार रहे प्रवीण छाबड़ा, जो मौजूदा समय में पंजाब स्टेट इंडस्ट्री डिवेल्पमेंट कारपोरेशन के सीनियर वाइस चेयरमैन हैं, को आम आदमी पार्टी ने राजपुरा से हलका संगठन इंचार्ज नियुक्त कर नई जिम्मेदारी दी है। इसके चलते छाबड़ा के समर्थकों में खुशी का माहौल है। छाबड़ा ने भी पार्टी हाईकमान का धन्यवाद करते हुये कहा कि जो भी जिम्मेदारी पार्टी ने दी है उसे पूरी तरह से तन-मन से निभाऊंगा। उल्लेखनीय है कि राजपुरा में नगर कौसिल के दो बार प्रधान रहे प्रवीण छाबड़ा 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये थे। राजपुरा से विधानसभा सीट से टिक्ट के प्रबल दावेदार थे पर मौके पर पार्टी ने पंजाब आप की कैशियर व आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की करीबी नीना मित्तल को टिकट दे दिया और वह आप की आंधी में राजपुरा से विधायक चुनी गईं। छाबड़ा को सब से पहले पंजाब स्टेट इंडस्ट्री डिवेल्पमेंट कारपोरेशन के सीनियर वाइस चेयरमैन बना कर सम्मान दिया।
इसके बाद अब हलका संगठन इंचार्ज नियुक्त किया या। इस मौके पर उन्हें सम्मानित करने वालों का तांता लग गया। प्रवीण छाबड़ा को मुबारकबाद देने मार्किट कमेटी बनूड़ के चेयरमैन जसवीर चंदुआ, नगर कौंसिल राजपुरा के पूर्व उप प्रधान एडवोकेट रविंदर सिंह, एवं अन्य पहुंचे।