ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

श्रद्धा एवं उत्साह से मनाया गुरु रविदास का प्रकाश पर्व

कैबिनेट मंत्री पंजाब लाल चंद कटारुचक ने कैंप में किया रक्तदान
पठानकोट में बृहस्पतिवार को आयोजित कैंप में रक्तदान करते कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारु चक को आशीर्वाद देते श्री श्री 108 स्वामी गुरदीप गिरी जी महाराज ।-निस
Advertisement

पठानकोट, 13 फरवरी (निस)

सतगुरु रविदास महाराज का प्रकाश उत्सव श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा है। पठानकोट में डेरा स्वामी जगत गिरी आश्रम में श्री श्री 108 स्वामी गुरदीप गिरी महाराज जी की रहनुमाई में श्री गुरु रविदास सभा रजिस्टर्ड जिला पठानकोट,श्री गुरु रविदास देहाती सभा, श्री गुरु रविदास महिला संगठन तथा श्री रविदास युवा संगठन रजि पठानकोट की तरफ से मनाया गया। इस समारोह में कीर्तन दरबार के बाद, बुद्धिजीविओं ने अपने विचार रखे। पश्चात श्री श्री 108 स्वामी गुरदीप गिरी महाराज जी द्वारा सत्संग कर के संगत को निहाल किया गया, गुरु जी का अटूट लंगर वितरित किया गया। उसके साथ-साथ समारोह में डॉ एम एल अत्री, डॉ इंदर जीत राणा तथा डॉ जतिंद्र द्वारा फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया। श्री गुरु रविदास सभा रजिस्टर्ड जिला पठानकोट की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी एक विशाल रक्तदान कैंप लगाकर सतगुरु जी का प्रकाश उत्सव मनाया गया। इस रक्तदान कैंप का उद्घाटन श्री श्री 108 स्वामी गुरदीप गिरि जी महाराज तथा कैबिनेट मंत्री पंजाब लालचंद कटारूचक चक ने किया। कैबिनेट मंत्री पंजाब लालचंद कटारूचक ने कैंप में रक्त दान किया तथा सभी को रक्त दान करने के प्रेरित किया। भूतपूर्व एमएलए जोगिंदर पाल भोआ, आशीष विज, सीनियर डिप्टी मेयर विक्रम महाजन, डिप्टी मेयर अजय कुमार, बलविंदर ज्योति काउंसलर, यूथ कांग्रेस के प्रधान अभियम शर्मा, डॉ. कृष्ण कुमार एसकेआर हॉस्पिटल से डॉ. अनिल कुमार, डॉ. मुकेश विशेष गेस्ट के तौर पर रक्तदान कैंप में पहुंचे।

Advertisement

ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी डॉ. सोमा अत्रि श्री गुरु रविदास सभा रजिस्टर्ड जिला पठानकोट के प्रधान केवल कृष्ण, जनरल सेक्रेटरी प्रेम सिंह, सेक्रेटरी सुभाष काला, मुख्य कैशियर देशराज बग्गा, वाइस प्रधान बलबीर थापा, राकेश कुमार, रविकांत, गगनदीप, युवा संगठन के प्रधान दलबीर सारंगल, वाइस प्रधान वरुण कुमार, देहाती सभा के प्रधान मंगल सिंह, कोऑर्डिनेटर अनिल कुमार,महिला संगठन से नीलम देवी सीमा देवी हीरालाल गुलाब सिंह आदि उपस्थित थे।

Advertisement