Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पावरकॉम पेंशनर्स 14 जून को करेंगे रोष प्रदर्शन

समराला, 10 जून (निस) पावरकॉम पेंशनर्स एसोसिएशन मंडल समराला की मासिक बैठक मंडल प्रधान सिकंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पेंशनर्स की मांगों और समस्याओं पर चर्चा करते हुए भविष्य में किए जाने वाले संघर्षों पर विचार-विमर्श किया...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
समराला में मंगलवार को पावरकॉम पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक में पहुंचे पेंशनर्स। -निस
Advertisement

समराला, 10 जून (निस)

पावरकॉम पेंशनर्स एसोसिएशन मंडल समराला की मासिक बैठक मंडल प्रधान सिकंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पेंशनर्स की मांगों और समस्याओं पर चर्चा करते हुए भविष्य में किए जाने वाले संघर्षों पर विचार-विमर्श किया गया।

Advertisement

प्रधान सिकंदर सिंह ने साथियों को संबोधित करते हुए सरकार और प्रबंधन की कर्मचारी व जनविरोधी नीतियों की निंदा की और यह मांग रखी कि पेंशनरों के डीए और वेतनमान की बकाया 42 किश्तों को एकमुश्त या अधिकतम 12 किश्तों में जारी किया जाए। इसी तरह लीव इन कैशमेंट की बकाया राशि भी एकमुश्त दी जाए, महंगाई भत्ते की बाकी चार किश्तें तुरंत बकाया समेत जारी की जाएं, 31 दिसंबर 2015 से पहले सेवा मुक्त हुए पेंशनरों के वेतनमानों में 2.59 के गुणांक से सुधार किया जाए, मेडिकल कैशलेस स्कीम लागू की जाए, सभी पेंशनरों को 23 वर्षीय वेतनमान बिना शर्त लागू किया जाए, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए, पेंशनरों को बिजली में रियायत दी जाए। बैठक के दौरान भरपूर सिंह सचिव ने बताया कि पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा यह फैसला लिया गया है कि पंजाब मुलाजिम-पेंशनर्स साझा फ्रंट के आह्वान पर 14 जून को लुधियाना दक्षिण में हो रहे उपचुनाव में किए जा रहे रोष प्रदर्शन में भारी संख्या में भाग लेकर सरकार की कर्मचारियों और पेंशनरों के खिलाफ की जा रही गलत नीतियों के विरोध में जोरदार संघर्ष किया जाएगा और आम लोगों को जागरूक किया जाएगा। 9 जुलाई को होने वाली देशव्यापी हड़ताल का समर्थन करते हुए उसमें भी भाग लिया जाएगा। मंडल प्रधान सिकंदर सिंह ने कहा कि 14 जून को लुधियाना उपचुनाव में होने वाले साझा रोष प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

Advertisement
×