पावरकॉम पेंशनर्स 11 को जलाएंगे पुतला
पावरकॉम पेंशनर्स एसोसिएशन मंडल समराला की आपात बैठक मंडल प्रधान सिकंदर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें राज्य स्तरीय निकाय द्वारा चलाए जा रहे संघर्ष के तहत तहसील और ज़िला स्तर पर दिए जा रहे धरनों पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि पंजाब सरकार बार-बार पेंशनरों की मांगों को लेकर मीटिंग का समय देकर पीछे हट जाती है। इसी कारण बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि 11 अगस्त की सुबह स्थानीय बिजली शिकायत केंद्र पर एक विशाल एकत्रीकरण किया जाएगा। इसके बाद एसडीएम कार्यालय तक रोष मार्च निकाला जाएगा और पंजाब सरकार व पावरकॉम मैनेजमेंट के पुतले जलाए जाएंगे। इस विशाल प्रदर्शन में सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। आज की बैठक में सर्कल प्रधान भरपूर सिंह मांगट, इंजीनियर प्रेम सिंह (पूर्व एसडीओ), इंजीनियर जुगल किशोर साहनी, रजिंदर पाल वडेहरा (सेवानिवृत्त डिप्टी सीएओ), जगतार सिंह (प्रेस सचिव) आदि उपस्थित थे।