Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘मांगों को लेकर सरकार की उदासीनता के खिलाफ पावरकॉम पेंशनरों का संघर्ष जारी’

समराला, 10 मई (निस) पावरकॉम के पेंशनरों द्वारा उनकी मांगों को लेकर सरकार की लंबे समय से चली आ रही टालमटोल की नीति और उदासीनता के खिलाफ संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सर्कल रोपड़ के अध्यक्ष भरपूर सिंह मांगट पावरकॉम पेंशनर्स एसोसिएशन समराला द्वारा आयोजित मासिक बैठक को संबोधित करते हुए। -निस
Advertisement

समराला, 10 मई (निस)

पावरकॉम के पेंशनरों द्वारा उनकी मांगों को लेकर सरकार की लंबे समय से चली आ रही टालमटोल की नीति और उदासीनता के खिलाफ संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मंडल समराला के प्रधान सिकंदर सिंह ने आज पत्रकार से बातचीत में कहा कि सत्ता में आने से पहले आम आदमी पार्टी ने पेंशनरों की मांगों को जायज़ ठहराते हुए समर्थन दिया था, लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी कुछ नहीं बदला है। सरकार चुप है और पेंशनर व सरकारी कर्मचारी हड़तालों और धरनों में उलझे हुए हैं। सरकार को अपने कर्मचारियों की कोई परवाह नहीं है। पावरकॉम पेंशनर्स एसोसिएशन मंडल समराला की सिकंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं का सरकार के प्रति गुस्सा साफ झलक रहा था। पेंशनरों की मांगों और समस्याओं पर विचार करते हुए वक्ताओं का मत था कि सरकार के खिलाफ संघर्ष के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है। यह भी निर्णय लिया गया कि प्रदेश में होने वाले किसी भी चुनाव में आम आदमी पार्टी की असली तस्वीर जनता के सामने उजागर की जाएगी। इसी दौरान पुलवामा हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों, पुंछ में गुरुद्वारा साहिब पर हमले के दौरान मारे गए बेकसूर लोगों और हरभजन सिंह संगतपुरा के युवा बेटे की मृत्यु पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले की निंदा भी की गई। इसके बाद प्रधान सिकंदर सिंह ने साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि पे-कमिशन के फैसले को लागू करने के लिए सरकार ने अप्रैल महीने से पेंशन के साथ पे-स्केल का एरियर किश्तों में देना शुरू करना था, लेकिन विभाग की ओर से अब तक यह नहीं किया गया। इसी कारण पेंशनर्स एसोसिएशन पावरकॉम द्वारा मंडल कार्यालयों पर धरना देने की घोषणा की गई है, जिसे समराला डिवीजन भी जल्द लागू करेगा। आने वाले दिनों में मंडल अधिकारी को एक मांग-पत्र सौंपा जाएगा, जिसमें मई महीने की पेंशन के साथ दो किश्तों का एरियर दिए जाने और पेंशनरों के लंबित कार्यों को प्राथमिकता से निपटाने की मांग की जाएगी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनावपूर्ण स्थिति को कूटनीतिक तरीके से सुलझाया जाना चाहिए, ताकि लोगों की जान-माल का नुकसान न हो।

Advertisement

बैठक को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से इंजीनियर प्रेम सिंह, इंजीनियर दर्शन सिंह (खजांची), जगतार सिंह (प्रेस सचिव), प्रेम कुमार (सर्कल नेता), भुपिंदरपाल सिंह (चहिलां), सुरजीत विशाद, दर्शन सिंह (कोटाला), राजिंदरपाल वडे़रा, हरपाल सिंह (सिहाला), जसवंत सिंह (ढंडा), प्रेम चंद भल्ला आदि शामिल थे। स्टेज सचिव की भूमिका इंजीनियर भरपूर सिंह मांघट ने कुशलतापूर्वक निभाई। अंत में मंडल प्रधान सिकंदर सिंह ने बैठक में आए सभी पेंशनर साथियों का धन्यवाद किया।

Advertisement
×