मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

तीन दिन बाद भी नहीं हुआ पोस्टमार्टम

गांव चूहडीवाला धन्ना में तीन दिन पहले संदिग्ध रूप से पेड़ पर लटके मिले युवक के परिजनों ने मामले में कोई कार्रवाई न होने के चलते मृतक का पोस्टमार्टम नहीं करवाया। शव तीन दिनों से सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में...
Advertisement

गांव चूहडीवाला धन्ना में तीन दिन पहले संदिग्ध रूप से पेड़ पर लटके मिले युवक के परिजनों ने मामले में कोई कार्रवाई न होने के चलते मृतक का पोस्टमार्टम नहीं करवाया। शव तीन दिनों से सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में ही रखा हुआ है। परिजनों का कहना है कि जब तक उनके बेटे के हत्यारों को काबू नहीं किया जाता तब तक वे मृतक का पोस्टमार्टम नहीं करवायेंगे। सरकारी अस्पताल में मृतक के परिजनों व ग्रामीणों का धरना जारी रहा। सोमवार सुबह करीब 23 साल के मनप्रीत सिंह का शव गांव के ही एक जिंमीदार के खेत में बकैन के पेड़ से लटका हुआ मिला था और उसके परिजनों ने कुछ युवकों पर हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाए हैं। इधर आज अस्पताल में मौजूद मृतक के पिता कृष्ण लाल ने बताया कि उनका बेटा रविवार शाम करीब आठ बजे घर से गया और वापस नहीं लौटा जबकि सोमवार सुबह उसका शव गांव के ही सुखदेव नामक किसान के खेत में पेड़ से लटका मिला। जहां देखने पर ही यह मामला हत्या का लग रहा था।

Advertisement
Advertisement