मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पराली जलाने से पैदा प्रदूषण मानव के लिए बड़ा खतरा: सौंद

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने बुधवार को खन्ना के गांव दहेड़ू में पराली प्रबंधन और खरीफ फसलों संबंधी किसानों को जागरूक करने के लिए ब्लॉक स्तरीय किसान प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया। इस शिविर में पंजाब के ग्रामीण विकास एवं...
Advertisement

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने बुधवार को खन्ना के गांव दहेड़ू में पराली प्रबंधन और खरीफ फसलों संबंधी किसानों को जागरूक करने के लिए ब्लॉक स्तरीय किसान प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया। इस शिविर में पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत, श्रम, पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि फसलों के अवशेषों को आग लगाकर जलाने से जहां पर्यावरण में असंतुलन पैदा होता है, वहीं इससे उत्पन्न प्रदूषण मानव स्वास्थ्य, पशुओं और वनस्पति के लिए हानिकारक है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे धान की पराली को आग लगाने की बजाय नई विकसित की गई कृषि मशीनों से उसका सही ढंग से प्रबंधन करें। मंत्री सौंद ने कहा कि पंजाब में किसानों को मानक किस्मों के बीज, खाद और कीटनाशक उपलब्ध करवाना कृषि विभाग का मुख्य लक्ष्य है।

Advertisement
Advertisement
Show comments