11 लोगों की जान बचाने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित
बीते दिन बठिंडा सरहिंद नहर में बेहमान पुल के पास एक कार सरहिंद नहर में गिर गई गई थी। उस कार में छोटे बच्चों समेत 11 यात्री सवार थे। मौके पर तैनात पीसीआर टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से...
Advertisement
बीते दिन बठिंडा सरहिंद नहर में बेहमान पुल के पास एक कार सरहिंद नहर में गिर गई गई थी। उस कार में छोटे बच्चों समेत 11 यात्री सवार थे। मौके पर तैनात पीसीआर टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला था। आज बठिंडा के एसएसपी अमनीत कोंडल ने गिरी कार से छोटे बच्चों समेत 11 यात्रियों की जान बचाने वाले चार पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। बठिंडा पुलिस की पीसीआर टीम के एएसआई राजिंदर सिंह, एएसआई नरिंदर सिंह, कॉन्स्टेबल जसवंत सिंह और और महिला कॉन्स्टेबल हरपाल कौर ने कार से 4 महिलाओं, 2 पुरुषों और 5 बच्चों को बचाया था।
Advertisement
Advertisement