प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका, संगठनों ने की नारेबाजी
बठिंडा,16 जून (निस)
बस स्टैंड मौजूद जगह पर ही रखने का विरोध दिन प्रतिदिन तेज होता जा रहा है। इसके चलते सभी जत्थेबंदियों ने सोमवार को लुधियाना कूच का एेलान किया था। बठिंडा शहर में बस स्टैंड को मलोट रोड पर स्थानांतरित करने के विरोध में प्रदर्शन कर रही अड्डा संघर्ष कमेटी के आह्वान ‘चलो लुधियाना चलें’ को बठिंडा पुलिस ने सोमवार सुबह असफल कर दिया। संघर्ष कमेटी के सदस्य मलोट रोड पर बन रहे नए बस स्टैंड के विरोध में निकले लेकिन आज सुबह भारी पुलिस बल ने उन्हें बठिंडा से निकलने से पहले ही रोक लिया। एसपी हिना गुप्ता और एसपी जसमीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने अंबेडकर पार्क धरना स्थल को घेर लिया था। इससे नाराज संघर्ष कमेटी ने भी मौके पर अपना रुख बदल दिया और बठिंडा के फायर ब्रिगेड चौक पर धरना दे दिया। पुलिस ने वहां जाकर उनका घेराव कर लिया। संघर्ष कमेटी के आह्वान पर बड़ी संख्या में एकत्रित हुए लोगों ने यहां धरना शुरू कर दिया और सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस अधिकारियों और संघर्ष कमेटी के बीच तनातनी चलती रही, जिसके बाद प्रदर्शनकारी दोबारा अंबेडकर प्रतिमा के पास आ गए। संघर्ष कमेटी के नेता बलतेज सिंह वंदेर, संदीप अग्रवाल पार्षद संदीप कुमार बॉबी ने कहा कि एक तरफ प्रशासन बातचीत और जनता की राय लेने का आह्वान कर रहा है और दूसरी तरफ पुलिस के बल पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन को भी दबाया जा रहा है। एडवोकेट बिशनदीप कौर ने भी इस मौके पर मजदूर सभा के प्रकाश सिंह, देवी दयाल, डेजी जिंदल, कंवलजीत भंगू और अन्य प्रवक्ताओं ने संबोधन किया