ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पूर्व विधायक कम्बोज को पुलिस ने रोका

राजपुरा (निस): पिछली कांग्रेस सरकार के समय में सरकार से पास करवा कर निमार्ण कार्य शुरू करवाने वाले पूर्व विधायका हरदियाल कम्बोज रेलवे ओवर ब्रिज के तैयार होने के बाद विधायका राजपुरा नीना मित्तल की ओर से शनिवार तीन मई...
राजपुरा में शुक्रवार को पूर्व विधायक कम्बोज को ओवरब्रिज से पहले रोकते सिटी पुलिस के अधिकारी।-निस
Advertisement

राजपुरा (निस): पिछली कांग्रेस सरकार के समय में सरकार से पास करवा कर निमार्ण कार्य शुरू करवाने वाले पूर्व विधायका हरदियाल कम्बोज रेलवे ओवर ब्रिज के तैयार होने के बाद विधायका राजपुरा नीना मित्तल की ओर से शनिवार तीन मई को उदघाटन करने से पहले आज उक्त रेलवे ओवर ब्रिज के नजदीक पहुंचे जहां पर भारी पुलिस के साथ मौजूद डीएसपी व सिटी पुलिस राजपुरा ने ओवर ब्रिज से पहले ही उन्हें रोक लिया और आगे नहीं बढ़ने दिया। विधायक कम्बोज ने वहीं पर ही लड्डू बांटने की बात कही तो पुलिस ने उनके साथी से लड्डुओं का डिब्बा भी खींच लिया और धक्के देते हुये पहले अपनी गाड़ी में बिठाने लगे और फिर उन्हें वापिस जाने के लिये अपनी गाड़ी में बैठने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हरदियाल कम्बोज के खिलाफ व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

Advertisement
Advertisement