पुलिस ने बरामद किए खोए हुए मोबाइल फोन
पुलिस ने बठिंडा ज़िले में दर्ज विभिन्न शिकायतों के आधार पर सीआईआर पोर्टल का उपयोग करते हुए आज 135 लोगों के मोबाइल फोन ढूंढ़कर उनके मालिकों को सौंपे, जिनकी कुल कीमत लगभग 17,12,700 रुपये है। एसएसपी बठिंडा अमनीत कौंडल की मौजूदगी में बठिंडा पुलिस ने उन लोगों के मोबाइल फ़ोन बरामद कर असली मालिकों को सौंप दिए गए हैं। इस बीच, एसएसपी बठिंडा ने बताया कि इससे पहले, पिछले कुछ दिनों में सीआईआर पोर्टल की मदद से खोए या चोरी हुए 353 मोबाइल फोन ढूंढकर उनके असली मालिकों को सौंपे गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 49 लाख रुपये थी। जनवरी 2025 से, बठिंडा पुलिस द्वारा कुल 488 मोबाइल फोन ढूंढ़े जा चुके हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 66 लाख रुपये है। यह पोर्टल अप्रैल 2023 से चालू है, जिसके माध्यम से अब तक बठिंडा पुलिस द्वारा कुल 830 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंपे जा चुके हैं।