राजपुरा में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाया अभियान
राजपुरा, 19 अप्रैल (निस)
नशे के सौदागरों के खिलाफ राजपुरा पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
थाना सिटी प्रभारी बलविंदर सिंह और थाना सदर प्रभारी किरपाल सिंह मोही के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों के एक बड़े दल ने पूरी काॅलोनी को घेर कर घर-घर की तलाशी ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऐसा लग रहा था मानो पुलिस किसी बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने आई हो। पुलिस की टीमों ने कॉलोनी के लगभग 30 से 40 घरों में तलाशी ली। थाना सिटी प्रभारी बलविंदर सिंह ने बताया कि यह पुलिस की नियमित चैकिंग है।
जो भी नशा तस्कर इस अवैध धंधे में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पटेल स्कूल के पीछे बनी कॉलोनी में गहन तलाशी अभियान चलाया गया।
हालांकि अभियान में पुलिस के हाथ कोई भी आपत्तिजनक वस्तु या व्यक्ति नहीं लगा। इसके बावजूद पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि नशे के खिलाफ उनकी यह जंग जारी रहेगी।