ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Police Encounter बरनाला में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़, लवप्रीत सिंह जंडू गिरफ्तार

रविंदर शर्मा/निस बरनाला, 13 मई Police Encounter बरनाला में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब विधाता-टल्लेवाल पुल के लिंक रोड पर पुलिस और एक कुख्यात गैंगस्टर के बीच आमने-सामने फायरिंग हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर...
मामले की जानकारी देते एसएसपी मोहम्मद सरफराज आलम। -निस
Advertisement

रविंदर शर्मा/निस

बरनाला, 13 मई

Advertisement

Police Encounter बरनाला में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब विधाता-टल्लेवाल पुल के लिंक रोड पर पुलिस और एक कुख्यात गैंगस्टर के बीच आमने-सामने फायरिंग हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर लवप्रीत सिंह जंडू घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एसएसपी मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि थाना टल्लेवाल के एसएचओ इंस्पेक्टर जगजीत सिंह को खुफिया जानकारी मिली थी कि इलाके में कोई बड़ी आपराधिक गतिविधि होने वाली है। इसी सूचना के आधार पर इलाके में नाकाबंदी की गई।

नाकाबंदी के दौरान एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर आ रहा एक संदिग्ध व्यक्ति जब रोके जाने पर नहीं रुका और पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी, तो जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान गैंगस्टर लवप्रीत सिंह जंडू निवासी महल खुर्द, जिला बरनाला के रूप में हुई है। उसके पास से .30 बोर की पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

कौन है लवप्रीत सिंह जंडू?

एसएसपी आलम के अनुसार, लवप्रीत जंडू कुख्यात सुक्खा दुल्लेके गैंग का सक्रिय सदस्य है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, फिरौती और अवैध हथियार रखने जैसे कई संगीन अपराध बरनाला, लुधियाना और अन्य जिलों में दर्ज हैं।

बताया गया कि जंडू वर्ष 2023 में आर्मेनिया चला गया था, वहां से वह दुबई गया और 2024 में भारत लौटकर दोबारा आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हो गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके नेटवर्क, साथियों और किसी बड़ी साजिश की भी जांच की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि बरनाला पुलिस किसी भी गैंगस्टर या अपराधी को बख्शेगी नहीं।

Advertisement
Tags :
Barnala crimefiring incidentgangster arrestLovepreet JanduPunjab crime newsPunjab police encounterSukha Dulleke gangअपराध समाचारएBarnala gangsterगिरफ्तारीगैंगस्टर लवप्रीत जंडूपंजाब गैंगवारपुलिस मुठभेड़फायरिंगबरनाला पुलिससुक्खा दुल्लेके गैंग