बठिंडा में पुलिस ने 100 से अधिक किसानों को हिरासत में लिया
बठिंडा, 3 जून (निस)बठिंडा जिले के गांव घसोखाना में गंदे पानी की निकासी के लिए पाइपलाइन बिछाने के विरोध व गिरफ्तार किसान नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर भाकियू सिद्धूपुर का साथ देते हुए अलग-अलग जिलों से किसान बठिंडा...
Advertisement
बठिंडा, 3 जून (निस)बठिंडा जिले के गांव घसोखाना में गंदे पानी की निकासी के लिए पाइपलाइन बिछाने के विरोध व गिरफ्तार किसान नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर भाकियू सिद्धूपुर का साथ देते हुए अलग-अलग जिलों से किसान बठिंडा पहुंच कर गिरफ्तारियां दे रहे हैं। बठिंडा के गांव घासोखाना में सीवरेज पाइप लाइन बिछाने का विरोध कर रहे किसानों को जेल भेजने के खिलाफ मंगलवार को किसान संगठनों से जुड़े किसानों ने प्रदर्शन किया। गैर राजनीतिक संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में बठिंडा में किसानों ने सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान पुलिस ने 100 से अधिक किसानों को हिरासत में लिया। भाकियू सिद्धूपुर के जिला संगरूर के महासचिव रण सिंह चठ्ठा के नेतृत्व में 28 किसानों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि जब तक गैस पाइपलाइन का काम बंद नहीं हो जाता और गिरफ्तार किसान नेता को रिहा नहीं किया जाता तब तक किसान बठिंडा में विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।
इससे पहले भाकियू सिद्धूपुर ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंककर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि गैस पाइपलाइन का विरोध कर रहे बीकेयू सिद्धूपुर के प्रदेश सीनियर उपाध्यक्ष काका सिंह कोटड़ा, जिला अध्यक्ष बलदेव सिंह संदोहा, महासचिव रेशम सिंह यात्री समेत करीब 60 किसानों को जेल में बंद कर दिया गया है। उन्होंने मांग की कि गिरफ्तार किसानों को बिना शर्त रिहा किया जाए और गैस पाइपलाइन बिछाने का काम रोका जाए। रण सिंह चट्ठा ने कहा कि अगर आमरण अनशन पर बैठे किसी भी किसान को कोई नुकसान होता है तो इसके लिए सीधे तौर पर पंजाब सरकार और बठिंडा जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा।
Advertisement
Advertisement