Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कैंप लगाने से पहले ही बरनाला में भाजपा नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

पंजाब में इन दिनों केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए भाजपा की तरफ से कैंप लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को महलकलां में भाजपा नेता, वर्कर कैंप लगाने की तैयारी कर रहे थे,...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पंजाब में इन दिनों केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए भाजपा की तरफ से कैंप लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को महलकलां में भाजपा नेता, वर्कर कैंप लगाने की तैयारी कर रहे थे, जिनको पुलिस ने हिरासत में ले लिया, हालांकि उनको बाद में छोड़ दिया गया। पुलिस ने भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष सुरिंदर काला, महलखुर्द के पूर्व सरपंच बलदीप सिंह को कैंप वाली जगह से हिरासत में ले लिया जबकि कुलदीप मित्तल, परमजीत सिंह, हलका प्रभारी और पूर्व विधायक हरचंद कौर घनौरी को भी हिरासत में ले लिया। शाम को सभी को रिहा कर दिया गया। भाजपा के जिला अध्यक्ष यादविंदर शंटी ने सरकार की इस कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्र सरकार की योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लोगों को देने के लिए गांवों में कैंप लगा रही है लेकिन यह आप नेताओं से बर्दाश्त नहीं हो रहा है।

पुलिस भाजपा के कैंपों को बंद करवा रही है, आप सरकार राजनीतिक असुरक्षा की भावना के चलते कैंपों में बाधा डाल रही है। उन्होंने कहा कि यह पंजाब की आप सरकार की विफलता है कि भाजपा को लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं से जोड़ने के लिए कैंप लगाने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवंत मान महज दिल्ली से आने वाले आदेशों का पालन कर रहे हैं। भाजपा के कैंपों को रोककर आप सरकार ने अपनी असुरक्षा को उजागर कर दिया है।

Advertisement

Advertisement
×