भाना सिद्धू को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में लिया हिरासत में
संगरूर, 17 मार्च (निस) भाना सिद्धू को पंजाब पुलिस ने फिल्मी अंदाज में हिरासत में लिया है। भाना सिद्धू को लुधियाना-अमृतसर हाईवे पर हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि भाना सिद्धू अमृतसर में अमृतपाल के पक्ष में...
Advertisement
संगरूर, 17 मार्च (निस)
भाना सिद्धू को पंजाब पुलिस ने फिल्मी अंदाज में हिरासत में लिया है। भाना सिद्धू को लुधियाना-अमृतसर हाईवे पर हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि भाना सिद्धू अमृतसर में अमृतपाल के पक्ष में धरने में जा रहे थे।
Advertisement
जब भाना सिद्धू लुधियाना से निकले तो पुलिस की तीन गाड़ियों ने जाल बिछाकर भाना सिद्धू की गाड़ी रोक ली और आगे की सीट पर बैठे भाना सिद्धू को हिरासत में ले लिया। भाना सिद्धू को हिरासत में लिए जाने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो भाना सिद्धू के साथी ने बनाया है।
Advertisement
×