मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पुलिस ने अमृतसर में आतंकी गतिविधियों में लिप्त दो लोगों को पकड़ा, हथगोला बरामद

पंजाब पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने आतंकवादी गतिविधियों में कथित तौर पर शामिल दो लोगों को पकड़ा और एक रॉकेट द्वारा चालित हथगोला जब्त किया है, जिससे ‘लक्षित आतंकवादी हमला' किया जाना था। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने...
Advertisement

पंजाब पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने आतंकवादी गतिविधियों में कथित तौर पर शामिल दो लोगों को पकड़ा और एक रॉकेट द्वारा चालित हथगोला जब्त किया है, जिससे ‘लक्षित आतंकवादी हमला' किया जाना था। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘खुफिया सूचना पर आधारित एक अभियान में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय करते हुए, अमृतसर से आतंकवादी गतिविधियों में शामिल दो लोगों महकदीप सिंह उर्फ ​​महक और आदित्य उर्फ ​​अधी को गिरफ्तार किया तथा एक रॉकेट चालित हथगोला बरामद किया।' उन्होंने कहा, ‘प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी पाकिस्तान के आईएसआई से जुड़े व्यक्ति के संपर्क में थे, जिसने हथियार भेजा था और साथ ही हरप्रीत सिंह उर्फ ​​विक्की के संपर्क में भी थे, जो वर्तमान में फिरोजपुर जेल में है।' डीजीपी ने कहा कि हथगोले से ‘लक्षित आतंकवादी हमला' करने की योजना थी। उन्होंने कहा, ‘अमृतसर के घरिंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।' उन्होंने कहा, ‘पंजाब पुलिस पाकिस्तान की आईएसआई द्वारा प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद और संगठित अपराध नेटवर्क को ध्वस्त करने तथा पंजाब में शांति एवं सद्भाव बनाए रखने के अपने मिशन पर अडिग है।'

Advertisement
Advertisement
Show comments