पत्नी की हत्या कर फरार पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस थाना मानपुरा के तहत निचला खेड़ा में पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीती 7 नवंबर की रात को आपसी झगड़े के बाद चुन्नू कुमार साहनी, निवासी जिला सिवान, बिहार ने अपनी पत्नी संगीता (32) की हत्या कर दी थी और कमरे को बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गया था।
सूचना मिलने पर एसपी और एसडीपीओ बद्दी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और एसएफएल टीम ने साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया गया। आरोपी की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमें अन्य राज्यों में दबिश दे रही थीं। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी इस क्षेत्र में मौजूद है। इसके बाद बीबीएन में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है और उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। जांच जारी है और आगामी कार्यवाही के बाद पूरी सच्चाई सामने आएगी।
