Police Action आमरण अनशन से पहले पुलिस की कार्रवाई, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल हिरासत में
गुरतेज सिंह प्यासा,/निस संगरूर, 26 नवंबर Police Action on Farmer Leader किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने बीती रात करीब तीन बजे हिरासत में लिया। सूत्रों के अनुसार, उन्हें खानूरी बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया। डल्लेवाल ने आज...
Advertisement
गुरतेज सिंह प्यासा,/निस
संगरूर, 26 नवंबर
Advertisement
Police Action on Farmer Leader किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने बीती रात करीब तीन बजे हिरासत में लिया। सूत्रों के अनुसार, उन्हें खानूरी बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया। डल्लेवाल ने आज आमरण भूख हड़ताल पर बैठने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक, डल्लेवाल को लुधियाना के डीएमसी अस्पताल भेजा गया है। वहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इस बीच, अस्पताल में कई अन्य किसान नेता भी पहुंच रहे हैं।
डल्लेवाल की गिरफ्तारी के बाद किसान संगठनों में रोष व्याप्त है। उनके समर्थकों का कहना है कि यह कदम किसानों की आवाज दबाने की कोशिश है। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर विरोध तेज होने की संभावना है।
Advertisement